🚆 बरेका में अंतरराष्ट्रीय मेहमान का आगमन
बोत्स्वाना सरकार के परिवहन एवं अवसंरचना मंत्री नूह सलाके शनिवार को वाराणसी स्थित बनारस रेल इंजन कारखाना (BAREKA) पहुंचे। इस दौरान उन्होंने यहां निर्मित अत्याधुनिक रेल इंजनों, उनकी निर्माण प्रक्रिया और उन्नत तकनीकी क्षमताओं का गहन अवलोकन किया।
🛠️ निर्माण इकाइयों का निरीक्षण
मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन एवं विपणन) सुनील कुमार ने मंत्री को न्यू ब्लॉक शॉप, टर्बो शॉप, लाइट मशीन शॉप, सब-असेंबली शॉप, ईएस-ईटी शॉप, लोको असेंबली शॉप और लोको टेस्ट शॉप का भ्रमण कराया। इन इकाइयों में रेल इंजन निर्माण की पूरी प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया।
📐 डिज़ाइन विभाग का अवलोकन
मंत्री नूह सलाके ने डिज़ाइन विभाग का भी दौरा किया, जहां उन्होंने विभिन्न प्रकार के रेल इंजनों के डिज़ाइन और कंप्यूटर आधारित इंजीनियरिंग मॉडल देखे। उन्होंने डिजाइन से लेकर उत्पादन तक की प्रक्रिया में भारत की तकनीकी दक्षता की सराहना की।
📊 प्रेजेंटेशन में मिली पूरी जानकारी
कारखाने के प्रशासनिक भवन में आयोजित बैठक में पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सुनील कुमार ने बरेका की उत्पादन क्षमता, निर्यात गतिविधियों और स्वदेशी तकनीक पर आधारित लोकोमोटिव निर्माण की जानकारी दी।
प्रमुख मुख्य विद्युत इंजीनियर सुशील कुमार श्रीवास्तव ने रेल इंजनों की उन्नत तकनीकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला।
🎖️ सम्मान और स्मृति-चिह्न
बैठक के अंत में मंत्री नूह सलाके को स्मृति-चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर विवेक शील, मुख्य अभिकल्प इंजीनियर प्रवीण कुमार, राइट्स के अधिकारी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।




