🇮🇳 जोधपुर में बीएसएफ जवानों की तिरंगा रैली, ऊंट दस्ते ने लूटा दर्शकों का दिल
जोधपुर, 11 अगस्त। 15 अगस्त से पहले बीएसएफ (सीमा सुरक्षा बल) के जवानों ने सोमवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत भव्य तिरंगा रैली निकाली। बीएसएफ सीमांत मुख्यालय के आईजी एमएल गर्ग ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली बल के प्रशिक्षण केंद्र से मेहरानगढ़ किले तक गई और वापस लौटी।
🐪 ऊंट दस्ता बना आकर्षण
रैली की अगुवाई सजे-धजे ऊंटों पर सवार जवानों ने की। तिरंगे हाथ में लिए जवानों ने “भारत माता की जय” के नारों से माहौल देशभक्ति से भर दिया। आईजी गर्ग ने बताया कि सीमा पर एंटी ड्रोन टेक्निक्स और अतिरिक्त बल तैनात कर तस्करी पर नकेल कसी जा रही है।
🏠 हर घर तिरंगा का संदेश
उड़ान फाउंडेशन और विजडम स्कूल ने विद्यार्थियों को तिरंगे बांटकर जागरूक किया। विद्यार्थियों ने हाथों में तिरंगा लेकर 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का संकल्प लिया।