Sat, Feb 22, 2025
19 C
Gurgaon

देश के विकास में बुनकर अपना योगदान दे रहे : सांसद मंजू शर्मा

जयपुर, 21 फ़रवरी (हि.स.) वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार बुनकर सेवा केंद्र जयपुर द्वारा “विशेष हथकरघा एक्सपो-त्योहार’ का आयोजन 24 फरवरी 2025 तक बिरला ऑडिटोरियम जयपुर में किया जा रहा है । इस आयोजन का उद्धाटन मुख्य अतिथि सांसद जयपुर मंजू शर्मा,और विशिष्ट अतिथि पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला, बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उपनिदेशक, रुचि यादव द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का उद्धाटन करते हुए सांसद जयपुर मंजू शर्मा ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर के बुनकरों और कारीगरों और शिल्प कला। प्रेमियों के लिए एक बेहतरीन अवसर होगा। जहाँ वे पारंपरिक हथकरघा उत्पादों से परिचित हो सकेंगे और उनका अनुभव प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि इस एक्सपो को हथकरघा और खादी के उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए लगाया गया है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के बुनकरों और कारीगरों ने ने अपनी प्रतिभा और उत्पादों का प्रदर्शन बेहतरीन तरीके से किया है। देश के विकास में बुनकर अपना योगदान दे रहे हैं । इस एक्स्पो में जम्मू कश्मीर, तमिलनाड़, गुजरात और जयपुर के विशेष उत्पादों का प्रदर्शन किया गया है, जिनमें विशेष रूप से प्राकृतिक रंगों द्वारा विशेष सामग्री तैयार की जा रही है। उन्होंने एक्स्पो में स्टालों का दौरा किया और बुनकरों और कारीगरों द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और उन्हें प्रेरित किया।

इस अवसर पर पत्र सूचना कार्यालय और केंद्रीय संचार ब्यूरो की अपर महानिदेशक ऋतु शुक्ला ने कहा कि हथकरघा एक्स्पो से बुनकरों को अपने उत्पादों को जन जन तक पहुँचाने का अवसर मिलता है। सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ बुनकरों को मिले इसके लिए ऐसे एक्स्पो अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।

बुनकर सेवा केंद्र जयपुर की उप निदेशक रुचि यादव ने बताया गया कि एक्सपो में देशभर के बुनकर अपने राज्य के विशिष्ट हैंडलूम उत्पादों का प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शित उत्पादों में चँंदेरी, माहेश्वरी, जामदानी, पैठणी, टसर सिल्क साड़ी, ऊनी शॉल्स, मंगलगिरी हैंडलूम साड़ी,वेंकटगिरी कॉटन साड़ी, उप्पाडा, बनारसी, कांचीपुरम, जामदानी, हाथ से कढ़ाई की एप्पलीक, कोटा डोरिया, ऑँवा, अजरख ब्लॉक प्रंट आदिशामिल होंगे । इसके अतिरिक्त 23 फरवरी (रविवार) को एनआई एफ टी जोधपुर व जयपुर के अन्य फ़ैशन डिज़ाइन कॉलेजों के सहयोग से एक फैशन शो का आयोजन भी किया जाएगा। जो शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा। इस शो में कारीगरों द्वारा तैयार की गई उत्कृष्ट हैंडलूम साड़ियों और वस्त्रों के साथ साथ अन्य प्रचलित परिधानों का शानदार प्रदर्शन किया जाएगा।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories