Wed, Apr 30, 2025
30 C
Gurgaon

अनूपपुर : बस और ऑटो की भिड़ंत में तीन की माैत, पांच घायल

अनूपपुर, 9 अप्रैल (हि.स.)। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो सवार दो महिला एवं एक पुरुष की मौके पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में पांच घायलों को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं। कलेक्टर हर्षल पंचोली एवं पुलिस अधीक्षक मोती उर रहमान ने जिला चिकित्सालय पहुंच कर घायलों का हालचाल जाना और चिकित्सकों को इलाज के निर्देश दिये।

जानकारी अनुसार बुधवार सुबह 11 बजे नफीस बस शहडोल से डिंडौरी जा रहीं थी। इसी दौरान ग्राम किरर के पास ग्राम बडहर से अनूपपुर आ रहा ऑटो की बस से भिड़ंत हो गई। इस ऑटो में आठ लोग सवार थे। इनमें से तीन लोगों की मौक पर ही मौत हो गई। अन्य पांच लोग घायल हो गए। मृतकों की पहचान 40 वर्षीय राम कुमार पिता दशरथ सिंह गोड़, 40 वर्षीय सूरजवती पति सुरेश गोड़ एवं 40 वर्षीय मोहबती पति जगन्नाथ गोड़ के रूप में हुई है। यह तीनों ग्राम बड़हर निवासी हैं। इसके अलावा इस दुर्घटना में घायल 65 वर्षीय माधव सिंह पिता रामा, अमित चौधरी पिता कतकु, दुर्गावती पति बालकरण गोड तीनों निवासी ग्राम बड़हर, 45 वर्षीय छोटेलाल उर्फ लल्लू यादव ग्राम पिता कठा ग्राम खोह एवं राजबती निवासी धनपुरी शहडोल निवासी को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया हैं।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories