कोंडागांव/रायपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। कोंडागांव जिले में नेशनल हाइवे 30 में आज साेमवार सुबह स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में दाे लोगों की मौत हो गई। वहीं 12 घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 4 की हालात नाजुक बताई जा रही है।
कोंडागांव सिटी कोतवाली पुलिस ने बताया कि जिला मोहला-मानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के सभी शिक्षक और बच्चे बस से तीरथगढ़, चित्रकूट, दंतेवाड़ा बारसूर भ्रमण के लिए गए हुए थे। वापसी के दौरान आज सुबह बस और एक ट्रक की कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने आमने-सामने से टक्कर हो गई। हादसे में बस चालक और एक शिक्षक की मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने वहां पहुंचकर सहायता शुरू की और बच्चों को निकालना शुरू किया और पुलिस को सूचना दी । वहीं 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है।