Sun, Mar 23, 2025
28 C
Gurgaon

बिजनेसमैन का शव फंदे पर लटका मिला, बेटी-पत्नी की लाश फर्श पर पड़ी मिली

बीकानेर, 20 मार्च (हि.स.)। बल्लभ गार्डन के मकान में एक ही परिवार के तीन लोगों के शव मिले है। बिजनेसमैन का शव कमरे की छत पर लगे हुक से लटका मिला है, जबकि उसकी पत्नी और बेटी की लाश फर्श पर पड़ी थी। प्रथम दृष्टया सामूहिक आत्महत्या का मामला लग रहा है। फिलहाल तीनों शवों को जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। पिछले दो-तीन दिन से परिवार के तीनों सदस्य नहीं दिख रहे थे। दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को फोन किया।

व्यास कॉलोनी पुलिस थाना एसएचओ सुरेंद्र पचार ने बताया कि बल्लभ गार्डन में चिराग होटल के सामने वाली सड़क पर करीब 300 मीटर अंदर नितिन खत्री (50) का मकान है। इसी मकान में वह अपनी पत्नी रजनी (45) और बेटी जेसिका (18) के साथ रहते थे। मकान से बदबू आने पर पड़ोसियों ने बुधवार की रात पुलिस को खबर दी। पुलिस ने देखा कि नितिन का शव फंदे पर लटका है। पत्नी और बेटी के शव नीचे पड़े थे। एफएसएल और एमओबी की टीम मौके पर बुलाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में इलाके लोग इकट्‌ठे हो गए। तीनों शव 10-15 दिन पुराने लग रहे हैं।

एसपी कावेंद्र सिंह सागर, सीओ सदर आईपीएस विशाल जांगिड़ सहित पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे।

पचार ने बताया कि तीनों शवों को पीबीएम हॉस्पिटल में रखवाया गया है। आशंका है कि पति-पत्नी, बेटी ने सामूहिक आत्महत्या की है। यह भी आशंका जताई जा रही है कि पहले पत्नी और बेटी को नितिन खत्री ने मार डाला होगा। इसके बाद खुद फंदा लगा लिया होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तस्वीर साफ होगी।

नितिन खत्री पानी और बिजली दोनों की फिटिंग का काम करते थे। कॉलोनी में ही उनकी पानी-बिजली फिटिंग के सामान की दुकान भी है। वल्लभ गार्डन में गली के ठीक सामने उनका मकान है। पिछले लंबे समय से इसी कॉलोनी में नितिन परिवार सहित रहते थे। बेटी जेसिका कॉमर्स की स्टूडेंट थी। पड़ोसियों ने बताया कि दुकान अच्छी चलती थी। इसलिए आर्थिक तंगी जैसी कोई बात नहीं है।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories