भागलपुर, 13 फ़रवरी (हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने गर्भाशय कैंसर से बचाव को लेकर टीकाकरण अभियान का प्रारंभ दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर अस्पताल अधीक्षक डॉक्टर हेमशंकर, जिला प्रतिरक्षक पदाधिकारी डॉक्टर धनंजय कुमार सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
इस मौके पर बताया गया कि 450 डोज टीका की आपूर्ति की गई है। जिला स्वास्थ्य समिति ने इससे संबंधित सूची भी जारी कर दी है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बालिका कैंसर प्रतिरक्षण योजना के तहत जिले के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाली छात्रों को गर्भाशय के मुंह यानी सर्वाइकल कैंसर से सुरक्षा के लिए निशुल्क एचपीवी टीका पड़ेगा, जिसको लेकर आज से इस अभियान के पहले चरण में 9 से 14 वर्ष तक कि छात्रों का टीकाकरण होगा। जिला के सदर अस्पताल और मेडिकल कॉलेज अस्पताल में टिका दिया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत आज जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज अस्पताल के ओपीडी परिसर में की गई।