मीरजापुर, 11 फ़रवरी (हि.स.)। जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में मंगलवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसा हो गया। शाहपुर चौसा के सामने हाईवे पर एक कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए।
हादसे में सनी जायसवाल (35) और श्रेयांश (5) की मौके पर ही मौत हो गई। दो बच्चों समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी लोग मुंबई के रायगढ़ जिले के रेयोडण्डा क्षेत्र के रहने वाले थे। वाराणसी से मुंबई लौट रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और कोतवाली देहात थाना पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की गई। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल मीरजापुर पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बीएचयू ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।