जल संरक्षण की दिशा में प्रभावी कदम
मंदसौर, 28 अक्टूबर (हि.स.)। भारत सरकार के अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव पंकज कुमार और केंद्रीय भूजल वैज्ञानिक श्रीमती सौम्या सिद्धार्थ ने मंगलवार को मंदसौर जिले में जल शक्ति अभियान के तहत किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
विभिन्न स्थलों का निरीक्षण
निरीक्षण के दौरान केंद्रीय दल ने ग्राम पंचायत प्रेमपुरिया में बांस वृक्षारोपण, ग्राम पंचायत केलाशपुर में डगवेल रिचार्ज, निर्मलनीर परियोजना और परकोलेशन तालाब का अवलोकन किया।
इसके अलावा ग्राम पंचायत देवरी में तालाब, वृक्षारोपण एवं रिचार्ज पीट का निरीक्षण किया गया। दल ने गांधीसागर और बरडिया पूना पंचायतों में बने तालाबों की स्थिति का भी जायजा लिया।
दल ने की सराहना
केंद्रीय दल ने जिले में चल रहे जल संरक्षण और भूजल रिचार्ज कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि ऐसे प्रयास न केवल पर्यावरण को सशक्त बनाते हैं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में जल संकट के समाधान में अहम भूमिका निभाते हैं। दल ने संबंधित विभागों को इन कार्यों को और प्रभावी ढंग से लागू करने के निर्देश भी दिए।
प्रशासनिक उपस्थिति
इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अनुकूल जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय अधिकारियों ने परियोजनाओं की प्रगति और आगामी योजनाओं की जानकारी दी।



