गाजियाबाद, 7 मार्च (हि.स.)। थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने गुरुवार की रात में मुठभेड़ के दौरान दिल्ली एनसीआर में सक्रिय शातिर स्नैचर केे पैर में गोली लगी है जब पुलिस उसे बरामदगी के लिए ले जा रही थी। और वह लंगड़ा हो गया है। उसके कब्जे से 01 तमंचा, 01 खोखा कारतूस, एक लूटा गया मोबाइल फोन व स्नेचिंग की गई चैन को बेचकर प्राप्त 3400 रुपये बरामद हुए है।
लुटेरा शाहपुर मुरादनगर निवासी सोनू उर्फ सोनी वाल्मीकि उर्फ सोनू शाहपुरिया। है। एसीपी स्वतन्त्र कुमार ने बताया कि थाना मधुबन बापूधाम पुलिस ने चौकी क्षेत्र सैक्टर 23 में महिला से जीआर फार्म हाउस के पास से चैन स्नैचिंग करने, तथा चौकी क्षेत्र मधुबन बापूधाम से 21 जनवरी को मटियाला कट से मोबाइल लूट करने तथा थाना सिहानी गेट में एक महिला से ग्रान्ड पेन्टल बैन्कट के पास से चैन स्नैचिंग करने वाले सोनू उर्फ सोनी वाल्मीकि उर्फ सोनू शाहपुरिया को मैनापुर रोड से गिरफ्तार किया था। जिसके बाद उसने पूछताछ करने पर बरामदगी के लिए आरोपी के बताये गये स्थान पर ले जाने के दौरान पहले से छिपा रखे तमंचे से पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया । पुलिस की जवाबी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी। जिससे स्नैचर घायल हो गया। जिसको घायल अवस्था में गिरफ्तार कर इलाज हेतु अस्पताल भेज दिया गया है।