गुलदार के हमले से एक व्यक्ति की मौत, चंपावत में दहशत
चंपावत, 09 दिसंबर (हि.स.)। चंपावत जिले के बराकोट विकासखंड के चुयरानी ग्रामसभा के धरगड़ा तोक में मंगलवार सुबह गुलदार के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई है और ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
मृतक की पहचान देव सिंह अधिकारी, पुत्र कल्याण सिंह अधिकारी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, देव सिंह सुबह घर से थोड़ी दूरी पर शौच के लिए गए थे, तभी झाड़ियों में छिपे गुलदार ने अचानक हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल देव सिंह ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। वे अपने पीछे 9 और 10 वर्ष के दो नाबालिग बेटों को छोड़ गए हैं।
एक महीने में दूसरी घटना, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना की खबर जैसे ही फैली, बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और वन विभाग के खिलाफ जमकर विरोध किया। ग्रामीणों ने बताया कि यह पिछले एक महीने में गुलदार का दूसरा हमला है, जिसमें एक व्यक्ति की जान गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सोमवार शाम को भी गुलदार ने मृतक की पत्नी पर हमला करने का प्रयास किया था।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि लगातार घटनाओं के बावजूद वन विभाग ने गश्त नहीं बढ़ाई और न ही सुरक्षा उपाय किए। उन्होंने गुलदार को नरभक्षी घोषित कर तत्काल मार गिराने की मांग की है।
वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची
सूचना पर काली कुमाऊं रेंज के वन दरोगा प्रकाश गिरी गोस्वामी के नेतृत्व में टीम घटनास्थल पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। वन विभाग ने कहा कि क्षेत्र में अतिरिक्त पेट्रोलिंग की व्यवस्था की जाएगी और गुलदार की ट्रैकिंग पर जोर दिया जाएगा।
ग्रामीणों का कहना है कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो स्थिति और गंभीर हो सकती है। क्षेत्र में लगातार बढ़ते मानव-वन्यजीव संघर्ष को देखते हुए सुरक्षा उपायों की सख्त जरूरत है।




