मूसलाधार बारिश से बिगड़ा जनजीवन
उत्तराखंड में गुरुवार रात से हो रही लगातार बारिश ने हालात गंभीर कर दिए हैं। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्वाला डेंजर जोन के पास भारी मलबा आने से पूरी तरह बाधित हो गया है।
मशीन ऑपरेटर घायल
स्लोप ट्रीटमेंट कार्य के दौरान एक बड़ी मशीन पर बोल्डर गिर गया। इस हादसे में ऑपरेटर अनिल गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके हाथ में गंभीर चोट आई है। पुलिस और स्थानीय टीम मौके पर मौजूद हैं और यातायात नियंत्रित करने में जुटी हुई है।
सुबह से ठप यातायात
जानकारी के अनुसार शुक्रवार तड़के 4:32 बजे टिप्पन टॉप के पास भारी मलबा आने से चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हुआ। इसके बाद सुबह 6:00 बजे स्वाला डेंजर जोन में दोबारा भारी मलबा गिरा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया।
प्रशासन की अपील
लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क खोलने में बड़ी कठिनाई आ रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें और अनावश्यक यात्रा से बचें। चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग को खोलने के लिए मशीनें लगातार काम कर रही हैं, लेकिन मलबे और बारिश की वजह से दिक्कतें बनी हुई हैं।
खतरे का क्षेत्र घोषित
विशेषज्ञों के अनुसार स्वाला क्षेत्र पहले से ही डेंजर जोन माना जाता है। लगातार मलबा गिरने की घटनाओं से साफ है कि यह इलाका अत्यधिक संवेदनशील है। इस वजह से चम्पावत-टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यात्रा करने वाले लोगों को फिलहाल सावधानी बरतने की सख्त जरूरत है।