चम्पावत ने फिर रचा कीर्तिमान, बीस सूत्रीय कार्यक्रम रैंकिंग में चौथे माह भी नंबर वन
चंपावत, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड का चम्पावत जिला एक बार फिर विकास और पारदर्शी प्रशासन का उत्कृष्ट उदाहरण बना है। जिले ने भारत सरकार के बीस सूत्रीय कार्यक्रम की अक्टूबर माह की रैंकिंग में लगातार चौथे महीने प्रथम स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि अगस्त, सितंबर और अक्टूबर के साथ जुलाई से जारी सफलता की निरंतरता का परिणाम है।
94.57% सफलता दर, राज्य में सर्वोच्च स्थान
जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी दीप्तकीर्ति तिवारी के अनुसार, उत्तराखंड शासन के अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा जारी रिपोर्ट में चम्पावत को 129 में से 122 अंक प्राप्त हुए, जो 94.57 प्रतिशत सफलता दर को दर्शाता है।
- बागेश्वर – 91.67% (दूसरा स्थान)
- उधम सिंह नगर – 81.4% (तीसरा स्थान)
यह आंकड़े बताते हैं कि चम्पावत ने विभागीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और प्रशासनिक कुशलता के आधार पर राज्य में अपनी बढ़त बनाए रखी है।
डीएम ने टीम को दी बधाई
जिलाधिकारी मनीष कुमार ने इस उपलब्धि पर सभी विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लक्ष्य केवल रैंकिंग में शीर्ष पर रहना नहीं है, बल्कि यह सुनिश्चित करना है कि हर सरकारी योजना का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पारदर्शी, समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण तरीके से पहुंचे।
रणनीतिक योजना और निरंतर मूल्यांकन बना सफलता का आधार
संख्याधिकारी तिवारी ने बताया कि बीस सूत्रीय कार्यक्रम के अंतर्गत हर महीने योजनाओं का मूल्यांकन किया जाता है।
जिले का लगातार अच्छा प्रदर्शन यह साबित करता है कि—
- योजनाओं की निगरानी सख्ती से हो रही है,
- विभागों के बीच तालमेल बेहतर है,
- और प्रशासन जनहित के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध है।




