)
🔫 झारखंड में उग्रवादियों के बीच खूनी संघर्ष
झारखंड के चतरा जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (TSPC) के दो गुटों के बीच रविवार देर रात जबरदस्त गोलीबारी हुई। यह घटना कुंदा थाना क्षेत्र के सुदूरवर्ती गेंदरा गांव में हुई, जहां आपसी वर्चस्व और लेवी बंटवारे को लेकर दोनों गुट आमने-सामने आ गए।
इस चतरा टीएसपीसी फायरिंग में दो नक्सलियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले प्रतापपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर किया गया।
🧑✈️ सब-जोनल कमांडर भी ढेर
चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने बताया कि मारे गए उग्रवादियों में एक की पहचान देवेंद्र गंझू के रूप में हुई है, जो टीएसपीसी का सब-जोनल कमांडर था। उसके खिलाफ चतरा, हजारीबाग, लातेहार और पलामू जिलों में 30 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज थे। दूसरा मारा गया नक्सली चुरामन गंझू बताया गया है।
घायलों में श्याम भोक्ता और उसका साला गोपाल गंझू शामिल हैं। पुलिस के अनुसार श्याम भोक्ता पर भी कई नक्सली मामलों में केस दर्ज हैं।
🏠 घर में घुसकर हुई गोलीबारी
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र गंझू और चुरामन अपने साथियों के साथ श्याम भोक्ता के घर पहुंचे थे। इसी दौरान आपसी विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों गुटों के बीच अंधाधुंध फायरिंग शुरू हो गई। इस दौरान दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
🚔 पुलिस ने बरामद किए हथियार
घटनास्थल से पुलिस ने दो देसी कट्टे बरामद किए हैं। पुलिस पूरे मामले की गहन जांच कर रही है और अन्य फरार नक्सलियों की तलाश जारी है।




