जयपुर में छठ महोत्सव का भव्य आयोजन
जयपुर, 27 अक्टूबर (हि.स.)। सूर्य उपासना का चार दिवसीय छठ महोत्सव जयपुर में पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। सोमवार शाम अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य देने के लिए हजारों व्रती घाटों पर पहुंचे। भक्ति गीतों और लोक संगीत से पूरा माहौल भक्तिमय बन गया।
गूंजे लोक गीत और भक्ति सुर
गीता जी तीर्थ में मुख्य आयोजन हुआ, जहां पूर्वांचल और मिथिलांचल के लोक कलाकारों ने “मईया तोरा भगती अपार” जैसे लोक गीतों से वातावरण को मंत्रमुग्ध कर दिया। 36 घंटे निर्जल निराहार रहने वाले व्रतियों ने सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।
रंग-बिरंगे घाट और पुष्प वर्षा
गलताजी घाट सहित सिविल लाइंस, हरिपुरा और अन्य क्षेत्रों में नए छठ पूजन स्थल तैयार किए गए। फूलों और गुब्बारों से सजे घाटों पर श्रद्धालु नंगे पांव गीत गाते पहुंचे। विधायक गोपाल शर्मा ने पुष्प वर्षा कर सभी व्रतियों का स्वागत किया और शुभकामनाएं दीं।
शहरभर में छठ की रौनक
शास्त्री नगर, प्रताप नगर, मालवीय नगर, मुरलीपुरा, आमेर, झोटवाड़ा, आदर्श नगर और 22 गोदाम क्षेत्र में भी छठ महोत्सव जयपुर की धूम रही। बिहार समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन शर्मा और महामंत्री चंदन कुमार ने पूजा स्थलों का दौरा किया।
आज उदीयमान सूर्य को अर्घ्य
बिहार समाज संगठन के मीडिया प्रभारी सुरेश पंडित ने बताया कि मंगलवार सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर पर्व का समापन होगा। व्रती बांस की टोकरी में फल, गन्ना और नारियल लेकर जल में खड़े होकर परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करेंगे।
श्रद्धा और एकता का प्रतीक
वाटिका के गणेश वाटिका में भी व्रतियों ने सूर्य को अर्घ्य दिया। निर्मल मन फाउंडेशन की कविता झा, आरती झा और रोशन झा मौजूद रहीं। संस्था के अध्यक्ष कैलाश ओझा ने सभी को छठ महोत्सव की शुभकामनाएं दीं।




