रायपुर समेत कई जिलों में छापेमारी
रायपुर, 3 सितंबर (हि.स.)। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार सुबह से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर सहित दुर्ग, भिलाई और बिलासपुर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू की है। यह कार्रवाई कृषि कारोबार और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े मामलों में की जा रही है। रायपुर में अकेले 8 से 10 स्थानों पर दबिश दी गई है।
कारोबारी और कंपनियां जांच के दायरे में
सूत्रों के अनुसार, रायपुर के शंकर नगर में कारोबारी विनय गर्ग के आवास, महावीर नगर और अमलीडीह-विस्टा कॉलोनी में ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं, भिलाई में अन्न भूमि लिमिटेड के डायरेक्टर शिव कुमार मोदी के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही है।
18 परिसरों पर पीएमएलए के तहत कार्रवाई
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, विक्रेताओं, ठेकेदारों और कथित बिचौलियों के कम से कम 18 परिसरों पर धनशोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत छापेमारी चल रही है। आरोप है कि छत्तीसगढ़ बीज निगम के जरिए डीएमएफ निधि (जिला खनिज प्रतिष्ठान) की राशि का दुरुपयोग किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था कड़ी
ईडी की कार्रवाई में सशस्त्र बलों के जवानों के साथ 8 से 10 अधिकारी शामिल हैं। पुलिस ने छापेमारी स्थलों के बाहर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। छापेमारी के दौरान जब्त दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।