भाेपाल, 30 अप्रैल (हि.स.)। आज यानि बुधवार काे अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। हर वर्ष यह पर्व वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाता है। अक्षय तृतीया का सनातन धर्म में विशेष महत्व है और इस तिथि को अक्षय तीज या आखातीज के नाम से भी जाना जाता है। मुख्यमंत्री डाॅ. माेहन यादव ने इस अवसर पर प्रदेशवासियाें काे शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ. यादव ने साेशल मीडिया एक्स पर पाेस्ट करते हुए लिखा अस्यां तिथौ क्षयमुर्पति हुतं न दत्तं। तेनाक्षयेति कथिता मुनिभिस्तृतीया॥ उद्दिष्य दैवतपितृन्क्रियते मनुष्यैः। तत् च अक्षयं भवति भारत सर्वमेव॥ अक्षय तृतीया पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। भगवान श्री विष्णु एवं मां लक्ष्मी से प्रार्थना है कि आप सभी पर कृपा बनाए रखें, अक्षय सुख, समृद्धि एवं प्रसन्नता प्रदान करें।