भाेपाल, 30 मार्च (हि.स.)। भारतीय नव वर्ष गुड़ी पड़वा से शुरु होता है, चैत्र महीने की शुरुआत वाले दिन मातारानी के आशीर्वाद से प्रारंभ होने वाला भारतीय नव वर्ष उत्साह और उमंग भर देता है। इस पर्व के अलग अलग कई नाम हैं लेकिन भाव सबका एक ही है वो है समाज की एवं राष्ट्र की खुशहाली और उन्नति। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को भारतीय नववर्ष और चैत्र नवरात्र की शुभकामनाएं दी है।
मुख्यमंत्री डाॅ यादव ने रविवार काे अपने साेशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पाेस्ट करते हुए भारतीय नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए लिखा नव संवत्सर, विक्रम संवत-2082 की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं मंगलमय शुभकामनाएँ । प्रभु श्रीराम के आशीर्वाद से यह हिन्दू नववर्ष सभी के जीवन में नई चेतना व नई उमंग का संचार करे, हर घर सुख-समृद्धि से परिपूर्ण और हर प्रदेश प्रगति की राह पर अग्रसर हो, ऐसी कामना है।
एक अन्य संदेश के माध्यम से सीएम डाॅ यादव ने चैत्र नवरात्र पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा या देवी सर्वभूतेषु शक्ति-रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः॥ चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं एवं आदिशक्ति जगदंबा की प्रथम स्वरूप माँ शैलपुत्री जी को प्रणाम करता हूं। माँ भगवती से प्रार्थना है कि सम्पूर्ण जगत का मंगल और कल्याण करें, हर घर-आँगन में सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करें।