Thu, Jan 16, 2025
15 C
Gurgaon

मुख्यमंत्री ने पौड़ी अस्पताल में अव्यवस्थाओं की शिकायत का लिया संज्ञान, तलब की रिपोर्ट

देहरादून, 14 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बस हादसे के बाद पौड़ी अस्पताल में सामने आई अव्यवस्थाओं की शिकायत का संज्ञान लिया है। उन्होंने पौड़ी के जिलाधिकारी से मामले में रिपोर्ट तलब करने के साथ ही अस्पताल में सभी बुनियादी सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

घायलों को पौड़ी अस्पताल में समुचित इलाज देने में अव्यवस्था संबंधित शिकायत पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को कैम्प कार्यालय में उच्चाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने इस मामले में पौड़ी जिलाधिकारी से रिपोर्ट तलब की है। साथ ही कहा कि लापरवाह अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाई करते हुए अस्पताल में आपात स्थिति के लिए हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं।

मुख्यमंत्री ने बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से अतिरिक्त 02 लाख रुपये और गंभीर घायलों को 1-1 लाख रुपये की सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब उत्तराखंड में दूर दराज तक स्वास्थ्य सेवाओं का नेटवर्क उपलब्ध है। ऐसे में अस्पतालों में गंभीर बीमार या घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। इसके लिए प्रदेश भर के अस्पतालों में बुनियादी सुविधाओं के साथ ही, आवश्यक दवाई ओर मेडिकल स्टॉफ की उपलब्धता हर वक्त सुनिश्चित की जाए। मुख्यमंत्री ने बस हादसे के कारणों की जांच कर परिवहन विभाग के अधिकारियों की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img