बालाघाट, 1 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज शनिवार को बालाघाट में किसान सम्मलेन व दिव्यांगजन सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जिले के नागरिकों को करोड़ो रुपये की सौगात भी देंगे। उनके द्वारा 264 करोड़ 42 लाख रुपये की लागत से तैयार हुए 78 विकास कार्यो का लोकार्पण व 61.93 करोड़ रुपये के नए कार्यो का भूमिपूजन किया जाएगा। साथ ही वे यहां 2520 दिव्यांगजनों को 2 करोड़ 64 लाख रुपये के सहायक उपकरण भी वितरित करेंगे।
मुख्यमंत्री हितग्राही मूलक योजनाओं के हिग्राहियों को हितलाभ भी प्रदान करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा बालाघाट नगर के लिए दी जाने वाली सौगातों में हॉकी एस्ट्रो टर्फ और आधुनिक सीएम राइज स्कूल शामिल हैं। कार्यक्रम का आयोजन बालाघाट के रेंजर महाविद्यालय में होगा। इस कार्यक्रम के इसके पश्चात मुख्यमंत्री लांजी में कोटेश्वर महोत्सव में शामिल होंगे। लांजी में प्राचीन कोटेश्वर मंदिर में पूजा अर्चन करने के पश्चात भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा का अनावरण कर रानी अवंति बाई स्टेडियम में सभा को सम्बोधित करेंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री डॉ. यादव शनिवार को बालाघाट व लांजी के विभिन्न कार्यक्रमों में 3 घंटे रहेंगे। वे सुबह 10:10 मिनट पर भोपाल से जबलपुर के लिए रवाना होंगे। 10:50 बजे जबलपुर डुमना एयरपोर्ट से बालाघाट के लिए हेलीकाफ्टर से रवाना होंगे। वे यहां सुबह 11:30 बजे पुलिस लाइन स्थित हेलीपेड पर उतरेंगे। इसके बाद वे एस्ट्रो टर्फ का लोकार्पण करने हॉकी मैदान पहुचेंगे। लोकार्पण उपरांत रेंजर महाविद्यालय में आयोजित हो रहें किसान सम्मेलन व दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव 1 बजकर 40 मिनट में लांजी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पुलिस लाइन से रवाना होंगे। लांजी से दोपहर 3 बजे लांजी से जबलपुर के लिए रवाना होंगे।