📍 वाराणसी, 16 जून (हि.स.) — उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार शाम से दो दिवसीय दौरे पर काशी (वाराणसी) आएंगे। उनका यह दौरा पहले रविवार को प्रस्तावित था, लेकिन स्थगित कर दिया गया था।
मुख्यमंत्री के आगमन से पहले ही पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कमर कस ली है। मुख्यमंत्री इस दौरे में आगामी 24 जून को प्रस्तावित क्षेत्रीय मध्य परिषद सम्मेलन की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे, साथ ही कानून व्यवस्था और विकास कार्यों की समीक्षा बैठक भी लेंगे।
📅 मुख्यमंत्री योगी का वाराणसी प्रवास कार्यक्रम
🕒 सोमवार शाम:
- सर्किट हाउस में सम्मेलन तैयारियों की समीक्षा
- कानून व्यवस्था और विकास कार्यों पर समीक्षा बैठक
- श्री काशी विश्वनाथ और बाबा कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन
- चिन्हित परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण
- मोहनसराय-अदलपुरा मार्ग पर आरओबी निर्माण
- लालपुर स्टेडियम (जहां नया एस्ट्रोटर्फ लगाया जा रहा है)
🌙 सोमवार रात्रि:
- सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम
🌄 मंगलवार सुबह:
- वाराणसी से प्रस्थान
🛡️ सुरक्षा के कड़े इंतजाम
मुख्यमंत्री के रात्रि प्रवास और बैठकों को देखते हुए सर्किट हाउस और आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी गई है। जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और प्रशासनिक अधिकारियों को सभी तैयारियों की निगरानी का निर्देश दिया गया है।