राजगढ़,28 मई (हि.स.)। लीमाचैहान थाना क्षेत्र के ग्राम दुग्या में बुधवार सुबह कमरे में खेल रहे 14 वर्षीय बालक को सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे सिविल अस्पताल सारंगपुर लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम दुग्या निवासी यश (14) पुत्र अरविंद पालीवाल को कमरे में सांप ने काट लिया, गंभीर हालत में परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि सांप कमरे की दीवार में छिपा था और खेलने के दौरान बालक को काट लिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की है।