Wed, Jul 2, 2025
32.7 C
Gurgaon

निकाय चुनाव में भाजपा केन्द्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को लेकर घर-घर देगी दस्तक

देहरादून, 06 जनवरी (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने निकाय चुनाव में जीत हासिल करने के लिए केन्द्र और राज्य सरकार के विकास कार्यों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं को घर-घर पहुंचाने की रणनीति बनाई है। इसके तहत पार्टी शृंखलाबद्ध पत्रकार वार्ताओं का आयोजन कर अपनी सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएगी।

सोमवार को पार्टी मुख्यालय में प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने पत्रकारों से बातचीत कर इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 102 में से जिन 100 निकायों में चुनाव हो रहे हैं वहां भाजपा सभी सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य लेकर उतर रही है। नामांकन और नाम वापसी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रवक्ता राज्य के सभी जनपदों में पत्रकार वार्ता कर मुद्दों को जनता तक पहुंचाएंगे।

उन्होंने कहा कि पार्टी संगठन की रणनीति के तहत ​निकाय चुनाव प्रचार को धार देने में जुटी है। हमारा प्रयास है कि राज्य और केन्द्र सरकार के उपलब्धियों को आमजन को बताया जाएगा। विशेषकर स्थानीय निकायों, नगर निगमाें या नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों में जो हमने काम किए हैं उन सभी को लेकर हम जन-जन तक पहुंच रहे हैं। मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में हमारे सभी सांसद विधायक पार्टी पदाधिकारी बूथ स्तर पर उतरते हुए पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में प्रचार कर रहे हैं।

उन्होंने बताया कि हम अपने सरकार के काम बताने के साथ विपक्ष को भी घेरने का काम करेंगे। हम लोग विकास को लेकर राजनीति कर रहे हैं और विकास के कामों को लेकर ही जनता के बीच जा रहे हैं।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि झुग्गी झोपड़ी के अंदर रहे गरीब परिवारों की चिंता हमने ही की है। उनके लिए कैसे व्यवस्था करनी है, कैसे उनको बिजली, पानी, अनाज देना है, कैसे उनकी जमीनों के मामलों को निपटाना है। हम ही दो-दो बार अध्यादेश लेकर आए कि कोई भी बेघर नहीं हो। एक और महत्वपूर्ण मुद्दा है बेरोजगारी का, तो राज्य निर्माण के बाद सबसे अधिक रोजगार देने वाली सरकार है धामी सरकार। मुख्यमंत्री धामी प्रदेश की कमान संभाली तो रिकॉर्ड 19 हजार नौकरियां दी।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को देवभूमि की हमारी पहचान भी स्वीकार्य नहीं है और वह लगातार समाज को जाति, वर्गों और संप्रदायों में विभाजन की रणनीति पर काम करती है। कांग्रेस को जब सरकार में रहने का मौका मिलता है तो वह मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा करते हैं।

उन्होंने एक सवाल पर कहा कि हमारी विचारधारा और नेतृत्व से प्रभावित होकर कांग्रेस ​सहित अन्य दलों के नेता पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के आरोप पूरी तरह बेबुनियाद हैं।

पत्रकार वार्ता के दौरान प्रदेश सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी, प्रदेश प्रवक्ता हनी पाठक, सत्यवीर चौहान मौजूद रहे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...
spot_img

Related Articles

Popular Categories