काठमांडू में न्यायिक संगोष्ठी में होंगे शामिल
काठमांडू, 4 सितंबर (हि.स.)। भारत के चीफ जस्टिस बी.आर. गवई बुधवार से दो दिनों की नेपाल यात्रा पर हैं। नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश प्रकाशमान सिंह राउत के आमंत्रण पर यह उनका पहला आधिकारिक दौरा है।
सीजेआई गवई काठमांडू में आयोजित नेपाल-इंडिया ज्यूडिशियल सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। इस संगोष्ठी का आयोजन सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन कर रही है, जिसमें नेपाल के प्रधान न्यायाधीश, सुप्रीम कोर्ट के सभी जज और वरिष्ठ अधिवक्ता भी मौजूद रहेंगे।
धार्मिक स्थलों का करेंगे दर्शन
अपने नेपाल प्रवास के दौरान चीफ जस्टिस गवई काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर में दर्शन कर विशेष रुद्राभिषेक करेंगे। इसके अलावा वे लुंबिनी जाकर भगवान गौतम बुद्ध की जन्मस्थली का भी दर्शन करेंगे। साथ ही वे पाटन दरबार संग्रहालय और श्रीकृष्ण मंदिर का अवलोकन भी करेंगे।
द्विपक्षीय रिश्तों को मजबूती
विशेषज्ञों का मानना है कि सीजेआई की यह यात्रा न केवल न्यायिक सहयोग को नई दिशा देगी बल्कि भारत-नेपाल के सांस्कृतिक और धार्मिक संबंधों को भी मजबूत करेगी।