डीग/जयपुर। राजस्थान सरकार के दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को डीग जिले के पूंछरी का लौठा स्थित पावन मुकुट मुखारविंद मंदिर में सपत्नीक श्री गिरिराज जी की विधिवत पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेश की खुशहाली, शांति और आमजन की सुख-समृद्धि की कामना की।
मुख्यमंत्री शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच धार्मिक विधि-विधान से पूजा कर राजस्थान की निरंतर उन्नति और जनकल्याण की प्रार्थना की। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने पूंछरी का लौठा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में भी सपत्नीक दर्शन किए और विधिवत पूजा संपन्न की।
श्रद्धालुओं से किया आत्मीय संवाद
मंदिर परिसर में मुख्यमंत्री ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आत्मीय संवाद किया और उनका कुशलक्षेम जाना। श्रद्धालुओं में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर विशेष उत्साह देखने को मिला।
कई मंत्री और जनप्रतिनिधि रहे उपस्थित
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत, गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम, विधायक डॉ. शैलेश सिंह, जगत सिंह, सुश्री नौक्षम सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
मुख्यमंत्री का यह धार्मिक दौरा प्रदेश में सरकार के दो वर्ष पूरे होने के अवसर पर आस्था, सेवा और जनकल्याण के संकल्प को दर्शाता है।




