Thu, Apr 24, 2025
38 C
Gurgaon

मप्रः मुख्यमंत्री आज कुक्षी और मांडव में, कल केंद्रीय मंत्री गडकरी पहुंचेंगे बदनावर

धार, 9 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार आज (बुधवार) को धार जिले के प्रवास पर रहेंगे। वे दोपहर तीन बजे से कुक्षी के होटल देवराज में आयोजित महिला स्व सहायता समूह सम्मेलन सह पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री डॉ यादव का रात्रि विश्राम मांडव में होगा। गुरुवार, 10 अप्रैल को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी बदनावर पहुंचेंगे और मुख्यमंत्री के साथ सड़क परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा ने बताया कि बदनावर में 10 अप्रैल को प्रस्तावित केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के दौरे को लेकर तैयारियाँ तेज़ी से जारी हैं। यह दौरा उज्जैन-बदनावर हाईवे के लोकार्पण और अन्य विकास परियोजनाओं के शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रमों के अंतर्गत प्रस्तावित है।

बदनावर तहसीलदार सुरेश नागर ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान जनसमुदाय को कोई असुविधा न हो, इसके लिए सुगम ट्रैफिक रूट साइनेज के साथ तैयार किया जा रहा है। नगरपालिका, लोक निर्माण विभाग और पुलिस प्रशासन को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विशेष जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं। स्थानीय स्वयंसेवी संस्थाओं और स्कूली बच्चों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की भी तैयारी चल रही है, जिससे कार्यक्रम में स्थानीय सहभागिता को प्रोत्साहन मिले।

Hot this week

गंगा नदी के हालात का आकलन करने के लिए पर्यावरणविदों का विशेष अभियान

कोलकाता, 25 जनवरी (हि.स.)कोलकाता की एक पर्यावरण संस्था ‘मॉर्निंग...

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories