मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण को जयंती पर नमन किया
भोपाल, 11 अक्टूबर (हि.स.)। महान सेवाव्रती और लोकतंत्र रक्षक सेनानी, ‘राष्ट्रऋषि’ भारत रत्न नानाजी देशमुख और ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें स्मरण करते हुए विनम्र नमन किया।
नानाजी देशमुख को याद किया
सीएम डॉ. यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर नानाजी देशमुख को याद करते हुए लिखा कि ग्राम उत्थान से राष्ट्र उत्थान का उनका विजन अत्यंत अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि नानाजी देशमुख के आदर्शों से प्रेरणा लेकर मध्यप्रदेश में ‘आत्मनिर्भर-विकसित राज्य’ के निर्माण की दिशा में निरंतर प्रयास जारी हैं।
जयप्रकाश नारायण को श्रद्धासुमन
एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री ने भारत रत्न ‘लोकनायक’ जयप्रकाश नारायण को श्रद्धासुमन अर्पित किया। उन्होंने जयप्रकाश नारायण के सत्य, न्याय और जनशक्ति के प्रति समर्पण को याद किया और कहा कि आपातकाल के दौरान उनका अदम्य साहस भारतीय लोकतंत्र को नई चेतना और जीवन देने वाला रहा।
प्रेरणा और संदेश
डॉ. यादव ने कहा कि दोनों महान विभूतियों का जीवन और संघर्ष आज भी समाज और प्रशासन के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उनका आदर्श हम सभी को सेवा, साहस और नैतिक नेतृत्व की राह दिखाता है।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी प्रदेशवासियों से अपील की कि वे नानाजी देशमुख और जयप्रकाश नारायण के आदर्शों को अपने जीवन में अपनाएं और समाज के कल्याण में योगदान दें।