मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने तीन महान विभूतियों को किया नमन
भोपाल, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को तीन महान विभूतियों — पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रमोद महाजन, मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भाई महावीर, और आर्य समाज के संस्थापक महर्षि स्वामी दयानंद सरस्वती — को जयंती और पुण्यतिथि के अवसर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रमोद महाजन को किया याद
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर प्रमोद महाजन को याद करते हुए लिखा —
“पूर्व केंद्रीय मंत्री, श्रद्धेय प्रमोद महाजन जी की जयंती पर सादर नमन करता हूं। संगठन के प्रति समर्पण, विकास के प्रति संकल्प और जनसेवा के लिए आपके सतत प्रयासों ने युवाओं को नई दिशा दी। आपका जीवन सदैव प्रेरणास्रोत रहेगा।”
भाई महावीर को दी श्रद्धांजलि
एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने मध्य प्रदेश के पूर्व राज्यपाल भाई महावीर को श्रद्धांजलि देते हुए कहा —
“आपके आदर्श और कर्मनिष्ठा देशसेवा के पथ पर सदैव प्रेरणा देते रहेंगे। आपकी सादगी और समर्पण हम सभी के लिए मार्गदर्शक हैं।”
स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर नमन
मुख्यमंत्री ने स्वामी दयानंद सरस्वती की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए कहा —
“आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानंद सरस्वती जी ने वेदों के ज्ञान से मानव कल्याण की नई दिशा दिखाई। उन्होंने समाज को कुरीतियों से मुक्त कर एक नए युग का सूत्रपात किया। उनके विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे।”




