मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल, 18 सितंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को अमर बलिदानी राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट कर दोनों स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए कहा कि उनका साहस और बलिदान आने वाली पीढ़ियों के लिए सदैव प्रेरणा का स्रोत रहेगा।
जबलपुर में होंगे कार्यक्रम
मुख्यमंत्री डॉ. यादव गुरुवार को जबलपुर पहुंचेंगे और यहां शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। उनका कार्यक्रम इस प्रकार है:
- सुबह 10:25 बजे भोपाल से जबलपुर के लिए प्रस्थान।
- सुबह 11:05 बजे राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह की मूर्ति पर माल्यार्पण।
- सुबह 11:45 बजे रानी दुर्गावती चिकित्सालय में स्वच्छता अभियान के तहत श्रमदान।
- सुबह 11:55 बजे राजा शंकर शाह एवं कुंवर रघुनाथ शाह संग्रहालय का भ्रमण।
- दोपहर 12:15 बजे नेताजी सुभाष चंद्र बोस इन्फॉर्मेशन एवं कल्चर सेंटर में बलिदान दिवस कार्यक्रम में शामिल होना।
बलिदान की विरासत
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजा शंकर शाह और कुंवर रघुनाथ शाह ने स्वतंत्रता संग्राम में अपने जीवन का सर्वोच्च बलिदान देकर देश की आज़ादी की लड़ाई को नई दिशा दी। उनका त्याग और राष्ट्रभक्ति हमेशा भारतीयों के हृदय में प्रेरणा की लौ प्रज्वलित करता रहेगा।