मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि
भोपाल, 9 सितंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को हिंदी साहित्य के पितामह भारतेंदु हरिश्चंद्र और कारगिल युद्ध के परमवीर चक्र विजेता कैप्टन विक्रम बत्रा की जयंती पर उन्हें नमन किया।
भारतेंदु हरिश्चंद्र को स्मरण
सीएम यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि भारतेंदु हरिश्चंद्र आधुनिक हिंदी साहित्य के पितामह और राष्ट्रीय नवजागरण के प्रखर पुरोधा थे। उन्होंने गरीबी, पराधीनता और सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ अपनी बेबाक लेखनी से भारतवर्षोन्नति का मार्ग प्रशस्त किया। उनका योगदान साहित्य जगत के लिए सदैव अविस्मरणीय रहेगा।
कैप्टन विक्रम बत्रा को नमन
एक अन्य संदेश में मुख्यमंत्री ने कारगिल युद्ध के वीर योद्धा कैप्टन विक्रम बत्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि पराक्रम और बलिदान के प्रतीक विक्रम बत्रा का अदम्य साहस और सर्वोच्च बलिदान सदैव अनुकरणीय रहेगा। मातृभूमि की रक्षा के लिए उनके योगदान को युगों-युगों तक याद किया जाएगा।