भोपाल, 3 दिसंबर। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भोपाल गैस त्रासदी के 41 वर्ष पूरे होने पर सभी दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं व्यक्त कीं और ईश्वर से प्रार्थना की कि ऐसी भयावह दुर्घटना मानवता को फिर कभी न देखनी पड़े।
सीएम यादव ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा—
“भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर सभी दिवंगत पुण्यात्माओं को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मेरी संवेदनाएं प्रभावित परिवारजनों के साथ हैं। मानवता को झकझोर देने वाली ऐसी विभीषिका स्वप्न में भी ना आए, ईश्वर से यही प्रार्थना है।”
1984: दुनिया की सबसे बड़ी औद्योगिक त्रासदियों में से एक
भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर 1984 की रात हुई थी, जब यूनियन कार्बाइड इंडिया लिमिटेड (UCIL) के एक टैंक से मिथाइल आइसोसाइनेट (MIC) गैस का रिसाव हो गया था।
करीब 40 टन जहरीली गैस हवा में फैल गई और कुछ ही घंटों में मौत का मंजर बन गया।
त्रासदी के बाद—
- हजारों लोग नींद में ही दम तोड़ बैठे,
- हजारों की बाद में इलाज के दौरान मौत हुई,
- लाखों लोग आज भी गैस के दुष्प्रभावों से पीड़ित हैं।
कई परिवार आज भी शारीरिक, मानसिक और आर्थिक क्षति का दर्द झेल रहे हैं।
आज भी याद आता है वह काला अध्याय
भोपाल के कई हिस्सों में आज शांति सभाएं, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और कैंडल मार्च निकाले जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इस दिन को देखते हुए विशेष व्यवस्थाएं भी की हैं।



