श्रीनगर, 4 अप्रैल (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में सत्तारूढ़ गठबंधन के सहयोगियों की एक बैठक मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की अध्यक्षता में गुपकार स्थित उपमुख्यमंत्री के आवास पर चल रही है।
इस बैठक में नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला, वरिष्ठ नेता और कांग्रेस के विधायकों सहित अन्य लोग शामिल हुए।
यह बैठक उपराज्यपाल मनोज सिन्हा द्वारा 48 जेकेएएस अधिकारियों के तबादले के बाद हो रही है। बैठक में सरकार की भावी कार्रवाई पर विचार-विमर्श चल रहा है।