रतलाम, 15 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (मंगलवार को) रतलाम के प्रवास पर आ रहे हैं। वे यहां सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह में आयोजित अखिल भारतीय वनवासी ग्रामीण मजदूर महासंघ के सातवें अ.भा. अधिवेशन कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय ने बताया कि रतलाम में भारतीय मजदूर संघ से संबंधित संगठनों के अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रातः 11.20 बजे बंजली हवाई पट्टी पर आगमन होगा। इसके बाद मुख्यमंत्री सैलाना रोड स्थित विधायक सभागृह पहुंचेंगे और यहां आयोजित वनवासी ग्रामीण मजदूर संघ के 7वें अधिवेशन का शुभारंभ करेंगे। अधिवेशन में महाराष्ट्र, गुजरात, छत्तीसगढ़, राजस्थान और उड़ीसा के करीब तीन हजार से ज्यादा प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं।