मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा से मुलाकात की। यह डॉ मोहन यादव नड्डा मुलाकात स्वास्थ्य और कृषि क्षेत्र से जुड़े अहम फैसलों के लिहाज से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
नड्डा को दिया मध्य प्रदेश आने का न्योता
मुख्यमंत्री ने नड्डा को शॉल, पुष्पगुच्छ और भगवान वेंकटेश्वर की हस्तशिल्प प्रतिकृति भेंट की। यह प्रतिकृति टीकमगढ़ के कारीगरों ने तैयार की है।
बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने बताया कि नड्डा 23 जनवरी को मध्य प्रदेश आएंगे और 24 जनवरी को कटनी में मेडिकल कॉलेज का भूमि पूजन करेंगे।
खाद-उर्वरक पर चर्चा
डॉ मोहन यादव नड्डा मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने यूरिया और अन्य उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि किसानों तक खाद समय पर पहुंचाने में केंद्र का पूरा सहयोग मिला है।
मेडिकल कॉलेज पर बड़ी योजना
मुख्यमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश पीपीपी मॉडल में मेडिकल कॉलेज खोलने में देश में नंबर-1 है।
शासकीय अस्पतालों से निजी कॉलेज जोड़कर स्वास्थ्य ढांचा मजबूत किया जा रहा है।
कटनी समेत दो नए मेडिकल कॉलेजों के भूमि पूजन से राज्य के 41 जिलों में मेडिकल कॉलेज की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। इससे ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में बेहतर इलाज मिल सकेगा।
प्रदेश के लिए बड़ा कदम
स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार, डॉक्टरों की उपलब्धता और मेडिकल शिक्षा को बढ़ावा देने के लिहाज से यह दौरा ऐतिहासिक माना जा रहा है।




