मुख्यमंत्री ने किया श्रद्धांजलि अर्पण
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुरुवार को आधुनिक हिंदी साहित्य की प्रख्यात कवयित्री और लेखिका महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि तथा भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोबा भावे की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की।
महादेवी वर्मा को नमन
मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा –
“अनुपम रचनाकार, छायावादी युग की प्रख्यात कवयित्री ‘पद्म विभूषण’ महादेवी वर्मा जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उनकी ‘नीहार’, ‘रश्मि’, ‘नीरजा’, ‘गिल्लू’ और ‘पथ के साथी’ जैसी कालजयी रचनाएं सदैव हिंदी साहित्य को आलोकित करती रहेंगी।”
विनोबा भावे की जयंती पर संदेश
एक अन्य संदेश में उन्होंने लिखा –
“महान स्वतंत्रता सेनानी, भूदान आंदोलन के प्रणेता और ‘भारत रत्न’ आचार्य विनोबा भावे जी की जयंती पर भावपूर्ण नमन करता हूँ। उनके ओजस्वी विचार और आदर्श जीवन हम सभी के लिए पथप्रदर्शक रहेंगे।”
समाज और साहित्य के प्रेरणास्रोत
महादेवी वर्मा ने हिंदी साहित्य को नई संवेदनशीलता और छायावादी युग की पहचान दी। वहीं, आचार्य विनोबा भावे ने सामाजिक न्याय और भूमि सुधार के लिए भूदान आंदोलन जैसी ऐतिहासिक पहल की। मुख्यमंत्री ने कहा कि दोनों महान विभूतियां भारत के सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास की अमिट धरोहर हैं।




