सीएम ने दी शुभकामनाएं
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल का जन्मदिन 3 सितंबर को मनाया जा रहा है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उन्हें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा कि “भाजपा, मध्य प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष एवं बैतूल विधानसभा क्षेत्र से विधायक हेमंत खंडेलवाल जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आपके नेतृत्व में पार्टी और अधिक सशक्त एवं संगठित होकर जनसेवा के नए कीर्तिमान स्थापित करे। बाबा महाकाल से आपके लिए उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु एवं सुयशपूर्ण जीवन की कामना है।”
पहला जन्मदिन बतौर प्रदेश अध्यक्ष
हेमंत खंडेलवाल ने हाल ही में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष पद संभाला है। एक जुलाई को उन्हें प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था और अब तक वे दो महीने पूरे कर चुके हैं। बतौर प्रदेश अध्यक्ष यह उनका पहला जन्मदिन है।
कार्यकर्ताओं से अपील
अपने जन्मदिन को लेकर हेमंत खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से अपील की है कि वे होर्डिंग्स, बैनर और पोस्टर लगाकर बधाई देने से बचें। उन्होंने कहा कि संगठन के प्रति कार्यकर्ताओं का समर्पण ही उनके लिए सबसे बड़ा उपहार है। खंडेलवाल ने कार्यकर्ताओं के आशीर्वाद और समर्थन के लिए आभार व्यक्त किया।