कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति ने भारत को तोड़ा : सीएम योगी
लखनऊ, 14 अगस्त (हि.स.)। ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के अवसर पर लखनऊ में आयोजित प्रदर्शनी का उद्घाटन करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर तीखा हमला बोला। सीएम योगी ने कहा कि 1947 का विभाजन कांग्रेस की तुष्टिकरण नीति का काला अध्याय था, जिसने सनातन भारत की एकता को तोड़ा और देशवासियों को पीड़ा दी।
इतिहास से सीख
योगी आदित्यनाथ ने जीपीओ पार्क में लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी, लेकिन कांग्रेस ने सत्ता लालच में देश को विभाजित किया। उन्होंने 15-20 लाख लोगों की मृत्यु और करोड़ों विस्थापितों का जिक्र करते हुए कहा कि यह अत्याचार कांग्रेस की नीति का परिणाम था।
पीड़ितों को CAA के तहत पुनर्वास
सीएम योगी ने कहा कि CAA के जरिए पहली बार जम्मू-कश्मीर और अन्य क्षेत्रों से आए शरणार्थियों को नागरिकता और पुनर्वास मिला। उन्होंने घोषणा की कि उत्तर प्रदेश सरकार CAA के तहत पात्र परिवारों को जमीन के पट्टे और उचित पुनर्वास देगी।
युवाओं को इतिहास से जोड़ने की पहल
प्रदर्शनी के माध्यम से देश के युवाओं को विभाजन, दंगे, विस्थापन और कत्लेआम की झलकियां दिखाई गई। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में यह पहल पीड़ित परिवारों के घावों पर मरहम लगाने और आने वाली पीढ़ियों को सच से परिचित कराने का काम कर रही है।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।