गोरखपुर, 09 दिसंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश देश का सबसे युवा और प्रतिभाशाली राज्य है। यहां 55–60% आबादी कामकाजी युवाओं की है और सरकार इन्हें स्किल्ड मैनपावर के रूप में तैयार कर रही है। आने वाले वर्षों में यूपी देश और दुनिया के लिए कुशल मानव संसाधन का सबसे बड़ा हब बनेगा।
सीएम योगी मंगलवार को गोरखपुर के पिपरौली ब्लॉक स्थित नरकटहा में पावरग्रिड द्वारा 18 करोड़ रुपये की लागत से बने राजकीय आईटीआई भवन के लोकार्पण समारोह में बोल रहे थे। यह भवन पावरग्रिड के सीएसआर फंड से निर्मित है और संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा।
युवाओं को उद्योगों की जरूरत के अनुरूप बनाया जाएगा स्किल्ड
मुख्यमंत्री ने कहा कि उद्योगों की मांग के अनुरूप युवाओं को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षित किया जा रहा है। गीडा क्षेत्र में नाइलिट की शाखा के माध्यम से कैंपस प्लेसमेंट की सुविधा उपलब्ध है, जिससे स्थानीय उद्योगों में युवाओं को सीधे नौकरी मिल रही है।
उन्होंने बताया कि पावरग्रिड द्वारा निर्मित इस नए आईटीआई में भी आधुनिक तकनीक आधारित ट्रेड शुरू किए जाएंगे।
150+ आईटीआई अत्याधुनिक तकनीक से जुड़े: सीएम
सीएम योगी ने कहा कि टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से प्रदेश के 150 से अधिक आईटीआई को आधुनिक तकनीक से जोड़ा जा रहा है।
दीर्घकालिक कोर्स—
- इलेक्ट्रिक व्हीकल
- एडवांस्ड CNC मशीन
- इंडस्ट्रियल रोबोटिक्स
- डिजिटल मैन्युफैक्चरिंग
- 3D प्रिंटिंग
अल्पकालिक कोर्स—
- EV मेंटेनेंस
- वॉटर डिस्ट्रीब्यूशन
- ऑटोमेटिक वेल्डिंग
- ऑटोमेटिक मैन्युफैक्चरिंग
उन्होंने कहा कि स्किल्ड युवा अधिक वेतन पाता है और वैश्विक स्तर पर उसकी मांग बढ़ जाती है।
दुनिया में बढ़ी यूपी युवाओं की मांग
सीएम योगी ने बताया कि इजराइल भेजे गए यूपी के युवक प्रतिमाह 1.25–1.5 लाख रुपये कमा रहे हैं, जबकि जर्मनी और जापान सहित कई देशों में भी प्रदेश के युवाओं की मांग लगातार बढ़ रही है।
उद्योगों में तेजी से बढ़ रहा निवेश
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले 8 वर्षों में केवल गीडा क्षेत्र में 12–15 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है, जिससे 50,000 युवाओं को नौकरी मिली है। धुरियापार तक उद्योगों के विस्तार से रोजगार के अवसर लगातार बढ़ रहे हैं।




