Mon, Feb 24, 2025
19 C
Gurgaon

सीहोरः कुबेरेश्वर धाम पर कथा स्थल एवं डायवर्ट मार्गों की व्यवस्थाओं का कलेक्टर-डीआईजी-एसपी ने लिया जायजा

– कुबेरेश्वर धाम पर बनाए गए मिनी आईसीयू का भी किया गया निरीक्षण

सीहोर, 24 फरवरी (हि.स.)। कुबेरेश्वर धाम में 25 फरवरी से 03 मार्च 2025 तक महाशिवरात्रि पर्व पर शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस कथा में देशभर से श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस कथा के संबंध में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कलेक्टर बालागुरू के., डीआईजी ओमप्रकाश त्रिपाठी, एसपी दीपक कुमार शुक्ला एवं जिला पंचायत सीईओ डॉ नेहा जैन ने सोमवार को संपूर्ण कथा स्थल का भ्रमण कर संचालित हो रहीं कथा स्थल की सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने इंदौर से भोपाल की ओर आने जाने वाले वाहनों को डायवर्ट करने के लिए बनाए गए डायवर्ट प्वाइंट का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी-कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी मुस्तैदी से करते रहें तथा किसी भी प्रकार का व्यवधान उत्पन्न होंने पर संबंधित अधिकारियों के संज्ञान में लाएं तथा तुरंत वैकल्पिक समाधान करें। कथा के दौरान प्रशासन के लिए आम नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है, इसलिए नागरिकों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कथा के दौरान पेयजल, बिजली, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, हेल्थ कैम्प, आकस्मिक चिकित्सा व्यवस्था, एम्बुलेंस, फायर ब्रिगेड, कन्ट्रोल रूम, सहायता केंद्र, मार्ग मरम्मत सहित अन्य व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित की जाएं ताकि किसी प्रकार की कोई अव्यवस्था न हो।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुबेरेश्वर धाम स्थित दुकानों में विक्रय होने वाले खाद्य एवं पेय पदार्थों की निरंतर जांच की जाए तथा मिलावट या अमानक पाए जाने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध कार्यवाही की जाए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि कथा स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए जो भोजन बनाया जाएगा, उसकी खाद्य एवं औषधि निरीक्षक द्वारा समय समय पर जाँच की जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस आयोजन कि दौरान पेयजल आपूर्ति तथा विद्युत सप्लाई निर्बाध रूप से संचालित रहे। उन्होंने निर्देश दिए आयोजन के दौरान सफाई व्यवस्था निरंतर चलती रहे ताकि स्वच्छता बनी रहे।

उन्होंने कुबेरेश्चर धाम पर बनाए गए मिनी आईसीयू का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीएमएचओ को निर्देश दिए कि मिनी आईसीयू में 24 घंटे डॉक्टर एवं स्टाफ उपलब्ध रहे ताकि आपातकालीन स्थिति में मरीजों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें। उन्होंने निरीक्षण के दौरान कुबेरेश्वर धाम क्षेत्र में बनाए गए पार्किंग स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि वाहनों के आवागमन सुगमता से कराने के लिए संबंधित अधिकारी-कर्मचरी निरंतर कार्यरत रहें, ताकि मार्गों पर वाहनों का जमावड़ा न हो। निरीक्षण के दौरान एडिशनल एसपी गीतेश गर्ग, एसडीएम तन्मय वर्मा, सीएमएचओ सुधीर डेहरिया सहित पुलिस एवं प्रशासन के सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

Hot this week

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...

OnePlus 13 के लॉन्च से पहले सामने आई पहली झलक, iPhone जैसे बटन के साथ मिलेगा कर्व्ड डिस्प्ले

वनप्लस अपने अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन की लॉन्च डेट कन्फर्म...
spot_img

Related Articles

Popular Categories