कोरबा/जांजगीर-चांपा, 11 फ़रवरी (हि.स.)। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने नगरीय निकाय आम निर्वाचन 2025 के तहत विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक एवं पूर्व माध्यमिक शाला बोंगापार जांजगीर, शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, हनुमान बगस गट्टानी शासकीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय जांजगीर, शासकीय प्राथमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय भोजपुर चांपा, चांपा के कृषक उपज मंडी भवन मतदान केंद्र, पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल चांपा मतदान केंद्र का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर दुर्गा प्रसाद अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
Popular Categories