फतेहाबाद, 20 जनवरी (हि.स.)। भट्टू के गांव गदली में खेड़ी माइनर नहर टूटने से किसानों को काफी नुकसान हुआ है। नहर टूटने से हुए नुकसान का आंकलन और स्पैशल गिरदावरी कर मुआवजा दिए जाने की मांग को लेकर गांव के दर्जनों किसान सोमवार को सरपंच सुनीता देवी के नेतृत्व में उपायुक्त से मिलने फतेहाबाद पहुंचे। इन किसानों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर तुरंत प्रभावित किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग की है। गांव की सरपंच सुनीता देवी, किसान नेता विष्णुदत्त शर्मा, नंदलाल, पृथ्वी सिंह, सतपाल, पवन कुमार, सुधीर, सरजीत, हरबंस कुमार, रोहताश कुमार, चिमन लाल, नरेश, फकीर चंद, अश्वनी कुमार, राजेन्द्र, राजबीर आदि ने बताया कि रविवार को गांव से गुजरने वाली खेड़ी माईनर 71800 साइट से आगे टूट गई थी। नहर टूटने से सैंकड़ों एकड़ भूमि जलमग्न हो गई। इससे किसानों की फसलें 100 प्रतिशत तक बर्बाद हो गई है। इसके अलावा करीब 10 नलकूपाें को भी नुकसान हुआ है। ऐसे में किसानों को काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। ऐसे में जिला प्रशासन फसल बर्बादी व पम्पों के हर्जाने सहित स्पेशल गिरदावरी करवाकर मुआवजा दे। ज्ञापन में मांग की गई है कि नहर टूटने से खेतों में भरे पानी की निकासी का तुरंत प्रबंध किया जाए। फसल खराब होने पर स्पेशल गिरदावरी करवाकर प्रति एकड़ 50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाए। नहर टूटने से खराब पम्पों का हर्जाना दिया जाए व 10 एकड़ खाल को तुरंत मुकमल किया जाए। जिन किसानों ने पंचायत भूमि ठेके पर ले रखी है, उन किसानों को भी मुआवजा दिया जाए।