Mon, Jul 28, 2025
30.5 C
Gurgaon

कांग्रेस ने गंग्याल में खराब पड़ी पार्क की लाइटों को दुरुस्त करने की अपील की

जम्मू, 11 अप्रैल (हि.स.)। गंग्याल वार्ड 56 में स्थित राजीव गांधी पार्क की हालत किस कदर खराब है यह किसी से छुपा नहीं है। दरअसल, पार्क में लगी लाइटें पिछले दो वर्षों से बंद पड़ी हैं जिन्हें आज तक ठीक नहीं करवाया गया है। इसके अलावा, साफ-सफाई का भी कोई खास ख्याल पार्क में नहीं रखा जा रहा है। युवाओं के कसरत करने के लिए बनाया गया ओपन जिम भी टूट चुका है और बच्चों के लिए लगाए गए झूले भी खराब पड़े हैं।

पार्क की दयनीय हालत को देखते हुए जम्मू नगर निगम के पूर्व चेयरमैन व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव सतीश शर्मा ने जम्मू नगर निगम के ज्वाइंट कमिश्नर से उनके कार्यालय में मुलाकात कर पार्क में लाइटें बंद होने से पेश आने वाली समस्या से अवगत करवाया। सतीश शर्मा ने शनिवार को अपने जनसंपर्क अभियान के तहत आर.एस.पुरा-जम्मू साउथ विधानसभा के कई क्षेत्रों का दौरा करने के बाद गंग्याल में एक बैठक के दौरान यह जानकारी लोगों को दी।

सतीश ने कहा कि उन्होंने ज्वाइंट कमिश्नर को यह तक बताया कि किस तरह शाम को शरारती तत्व अंधेरे का फायदा उठाकर पार्क में आ जाते हैं, जिससे महिलाएं पार्क में आने से हिचकिचाती हैं। उन्होंने कहा कि मैंने ज्वाइंट कमिश्नर से मांग की है कि जितनी जल्दी हो सके, सबसे पहले पार्क की लाइटें ठीक करवाई जाएं और उसके बाद पार्क की दशा को भी सुधारा जाए।

सतीश ने कहा कि समस्या सुनने के बाद ज्वाइंट कमिश्नर ने इलेक्ट्रिकल विंग के एक्सईएन को निर्देश जारी करते हुए कहा कि आने वाले एक-दो दिनों में गंग्याल स्थित राजीव गांधी पार्क की सभी लाइटों को ठीक कर जनता के हवाले किया जाए।

सतीश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि लाइटें ठीक होने के बाद एक बहुत बड़ी समस्या का समाधान हो जाएगा और लोगों को इसका बहुत फायदा मिलेगा। पार्क में रोशनी होने से लोग देर शाम तक भी सैर कर सकेंगे और बुजुर्ग लोग भी सांप, कीड़े-मकौड़ों से डरे बिना देर तक अपने साथियों के साथ बैठकर शुद्ध वातावरण और पार्क के साथ बहने वाली नहर से आने वाली ठंडी हवा का आनंद ले सकेंगे।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories