कांग्रेस ने साधा निशाना
रायपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले प्रदेश कांग्रेस ने तीखा हमला बोला है। कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आज रायपुर में प्रेस वार्ता कर प्रधानमंत्री से 21 सवाल पूछे हैं। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की जनता को इन मुद्दों पर जवाब चाहिए।
दीपक बैज ने रखे सवाल
दीपक बैज ने कहा कि मोदी की गारंटी अब जनता के बीच दम तोड़ चुकी है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या प्रधानमंत्री राज्योत्सव के मंच से इसका जवाब देंगे? उन्होंने रोजगार, महिलाओं की सहायता, किसानों की समस्याएं, कानून व्यवस्था और बिजली दरों पर केंद्र सरकार को घेरा।
प्रमुख सवाल
कांग्रेस ने पूछा —
- एक लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा कहां गया?
- संविदा कर्मियों का नियमितीकरण कब होगा?
- महतारी वंदन योजना की राशि और सस्ती गैस सिलेंडर योजना अधूरी क्यों?
- हत्या, लूट और बलात्कार की घटनाएं क्यों बढ़ीं?
- किसानों को धान और उर्वरक (डीएपी, यूरिया) की किल्लत क्यों है?
- पीएम आवास योजना में छत्तीसगढ़ को कितना लाभ मिला?
- एनएमडीसी मुख्यालय बस्तर में कब खुलेगा?
- बिजली के दाम चार गुना क्यों बढ़ाए गए जबकि बिहार में 125 यूनिट फ्री है?
जनता से जवाब की उम्मीद
दीपक बैज ने कहा कि प्रधानमंत्री जब रायपुर आएंगे, तो उम्मीद है कि वे इन सवालों पर जनता के प्रति जवाबदेही दिखाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ के हितों की अनदेखी कर रही है।
नीतियों पर उठे सवाल
कांग्रेस ने आगे कहा कि नगरनार इस्पात संयंत्र का निजीकरण, कोयला खदानों की बिक्री और महादेव सट्टा ऐप जैसे मुद्दे सरकार की नीतियों पर सवाल खड़े करते हैं।




