उदयपुर, 7 अप्रैल (हि.स.)। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सोमवार को भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि राठौड़ खुद अपनी पार्टी को पंक्चर करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा के पास न तो कोई स्पष्ट विजन है और न ही जनहित के मुद्दों को लेकर कोई गंभीरता।
उदयपुर के डबोक स्थित महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा, छह से आठ महीने में राठौड़ का कोई विजन नहीं दिखा, बस छतों पर भाजपा का झंडा फहरा रहे हैं। ये केवल नौटंकी करने वाले लोग हैं।
डोटासरा ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि वे केवल दिल्ली से आने वाली पर्ची पढ़ने तक सीमित हैं। डोटासरा बोले, राज्य में ब्यूरोक्रेसी पूरी तरह हावी है, मुख्यमंत्री की कोई निर्णायक भूमिका नहीं दिखती।