कांग्रेस ने सेना पर सवाल उठाकर देश का दिल दुखाया: बड़ौली
गुरुग्राम, 31 जुलाई। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने कांग्रेस पर तीखा हमला करते हुए कहा कि सेना के पराक्रम पर सवाल उठाकर कांग्रेस ने 140 करोड़ देशवासियों का अपमान किया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस को अब देश के लोगों से कोई सरोकार नहीं, वह सिर्फ परिवारवाद की पार्टी बनकर रह गई है।

गुरुग्राम में आयोजित एक संगठनात्मक बैठक में श्री बड़ौली ने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि –
भाजपा प्रदेश के 377 मंडलों में तिरंगा यात्रा निकालेगी।
इसके अलावा, 14 अगस्त को फरीदाबाद में विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस भी मनाया जाएगा
जिसमें मुख्यमंत्री, मंत्री और कार्यकर्ता शामिल होंगे।
उन्होंने कहा, “सेना पर कांग्रेस का सवाल देश की भावना पर चोट है।
कांग्रेस को अब कोई अधिकार नहीं कि वह सवाल करे।
” श्री बड़ौली ने यह भी जोड़ा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह सभी स्पष्ट कर चुके हैं कि –
भाजपा की लड़ाई सिर्फ आतंकवाद के खिलाफ है।

बैठक में श्री बड़ौली ने कहा कि भाजपा के लिए देश सर्वोपरि है जबकि कांग्रेस की प्राथमिकता सिर्फ परिवार है।
उन्होंने बताया कि तिरंगा यात्रा के लिए प्रदेश समिति का गठन कर दिया गया है
जिसमें असीम गोयल संयोजक और मनीष यादव, डॉ. आदित्य बत्रा, मीना परमार को सह संयोजक नियुक्त किया गया है।
इस मौके पर जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी की भी प्रशंसा की गई,
जिन्होंने “मन की बात” कार्यक्रम को 100% बूथों तक पहुंचाया।
श्री बड़ौली ने कहा कि पार्टी को बूथ स्तर से मजबूत करना ही प्राथमिकता है।
इस बैठक में प्रदेश मीडिया प्रभारी अरविंद सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्ष उषा प्रियदर्शी सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
