Sat, Jul 19, 2025
24.1 C
Gurgaon

रेल विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते मालगाड़ी से टकराया कंटेनर।

अमेठी, 18 मार्च (हि.स.)। जिले के जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत रायबरेली अयोध्या मार्ग पर स्थित रेलवे क्रॉसिंग को पार करते समय कंटेनर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। जिसके चलते एक तरफ जहां कंटेनर के पर परखच्चे उड़ गए वहीं दूसरी तरफ मालगाड़ी का इंजन सहित रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। कंटेनर और ट्रेन का ड्राइवर दोनों घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है की रात्रि करीब 2:30 बजे रेलवे क्रॉसिंग खुली हुई थी वहीं से एक गिट्टी लदा कंटेनर रेलवे क्रॉसिंग को पार कर रहा था। तभी मालगाड़ी आ गई और मालगाड़ी की चपेट में कंटेनर के आ जाने से कंटेनर के परखच्चे उड़ गए। जिसके कारण मालगाड़ी का इंजन सहित रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। तेज आवाज सुनकर रेलवे स्टेशन से आर पी एफ सहित तमाम लोग रेलवे फाटक पर पहुंच गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल कंटेनर ड्राइवर व घायल मालगाड़ी के ड्राइवर को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर पहुंचाया। जहां पर कंटेनर ड्राइवर की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने तत्काल जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के बाद से गेटमैन मौके से फरार है।

इस मामले में जगदीशपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार यादव ने बताया कि कंटेनर ड्राइवर सोनू चौधरी (28) पुत्र परशुराम चौधरी निवासी मरवतिया जिला बस्ती को गंभीर अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। जबकि मामूली रूप से घायल हुए मालगाड़ी के ड्राइवर का इलाज सीएचसी में ही हो रहा है । दुर्घटना के बाद रेलवे ट्रैक की विद्युत सप्लाई क्षतिग्रस्त हो गई थी जिसकी मेंटेनेंस का कार्य शुरू कर दिया गया है। जल्दी ही रेलवे ट्रैक पर ट्रेनों का आवागमन बहाल हो जाएगा। मालगाड़ी अभी खड़ी हुई है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को क्रेन की मदद से रेलवे ट्रैक से हटवा दिया गया है। शांति व्यवस्था पूरी तरह से बनी हुई है।

Hot this week

Archita phukan का वायरल वीडियो लिंक, क्या है नजारा?

असम की सोशल मीडिया सनसनी Archita phukan, उर्फ बेबीडॉल आर्ची, ने ‘डेम अन ग्रर’ पर बोल्ड डांस वीडियो से इंटरनेट पर धूम मचा दी। लेकिन MMS लीक और पॉर्न इंडस्ट्री की अफवाहों ने विवाद खड़ा कर दिया। वीडियो में क्या है नजारा, और क्या है सच?

Ratan Tata ने अपनी वसीयत में पेटडॉग का भी रखा ध्यान, जानिए अब कौन करेगा Tito की देखभाल

 हाल ही में देश के सबसे बड़े औद्योगिक घराने...
spot_img

Related Articles

Popular Categories