एक ही दिन में तीन घटनाओं से सुरक्षा पर उठे सवाल
पानीपत, 4 मार्च (हि.स.)। पानीपत जिला न्यायालय में मंगलवार को तीन अलग-अलग जगह झगड़े हो गए। यहां तीन मामलों में एक युवक को रंजिशन सुआ घोंप दिया गया। जिससे उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। जबकि एक मामले में कुर्सियां बरसाई गई। वहीं, तीसरे मामले में कोर्ट रूम के बाहर ही दो दोस्त आपस में भिड़ गए। तीनों मामलों में सिटी थाना पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।
कोर्ट परिसर में घुसते वक्त छोटे गेट पर खटीक बस्ती के रहने वाले सरफराज को हाली कॉलोनी के रहने वाले फरमान ने अपने साथियों के साथ रोक लिया। जिस दौरान उसके साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इसी बीच उस पर बर्फ तोड़ने वाले सुएं से हमला कर दिया। हमले में एक सुआ उसकी छाती में लगा, जबकि दो-तीन सुएं उसकी बाजू पर मारे गए हैं। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया है
इस बीच तारीख पर आए दो दोस्तों में मारपीट हाे गई। चौथे फ्लोर की एक कोर्ट में दो आरोपी तारीख पर आए हुए थे। दोनों पर समालखा थाने में साल 2022 में मादक पदार्थ का केस दर्ज हुआ था। दोनों पेशी के दौरान कोर्ट रूम के बाहर वेटिंग एरिया में थे। यहां अचानक दोनों के बीच गाली-गलौज शुरू हो गई। विवाद बढ़ने के दौरान दोनों में धक्का-मुक्का हो गई। मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दोनों सोनीपत के रहने वाले हैं।
तीसरी घटना में सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में फिरोज ने बताया कि वह गांव डाडौला का रहने वाला है। 4 मार्च को वह अपने केस के संबंध में कोर्ट में आया था। वह कैंटीन पर चाय पीने के लिए गया। वहां से चाय पीकर वह चला तो गांव के रहने वाले अमित ने उसका रास्ता रोक लिया। मोहित ने वहां रखी कुर्सियां उसको मारनी शुरू कर दी। उसके सिर में कुर्सी मारी। उसके साथ दो और लोग थे। जिन्होंने भी उसके साथ मारपीट की ओर जनान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने सभी घटनाओं में मामले की जांच शुरू कर दी है।