Credit Card Fraud Faridabad: लिमिट बढ़ाने के नाम पर ठगी, साइबर क्राइम ने दिल्ली गैंग का पर्दाफाश
फरीदाबाद में ऑनलाइन धोखाधड़ी का एक बड़ा मामला सामने आया है। पुलिस ने Credit Card Fraud Faridabad केस में दिल्ली के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों पर आरोप है कि वे बैंक कर्मचारी बनकर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने और रिडीम प्वॉइंट्स का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे।
ऐसे रची जाती थी ठगी की साजिश
- आरोपित पहले दिल्ली के कॉल सेंटर में काम कर चुके हैं।
- बैंक कर्मचारी बनकर वे ग्राहकों को कॉल करते थे।
- पीड़ित को व्हाट्सएप पर बैंक की नकली आईडी और लिंक भेजा जाता था।
- लिंक पर क्लिक कर जानकारी भरते ही पैसे खाते से गायब हो जाते थे।
पीड़ित से 20 हजार की ठगी
फरीदाबाद के सेक्टर-27 निवासी पीड़ित ने शिकायत दी कि उसे 18 अगस्त को एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को IDFC बैंक का कर्मचारी बताया। उसने पीड़ित को व्हाट्सएप पर बैंक की आईडी भेजी और फिर क्रेडिट कार्ड लिमिट बढ़ाने का लालच दिया।
जैसे ही पीड़ित ने लिंक पर अपनी जानकारी डाली, उसके कार्ड से ₹20,590 कट गए।
दिल्ली से पकड़े गए आरोपी
क्राइम ब्रांच ने जांच के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।
- मोहित गिरी – द्वारका, सेक्टर-23 से
- सौरव – मोहन गार्डन, नई दिल्ली से
- सूरज सिंह – द्वारका से
पुलिस ने बताया कि यह गिरोह अब तक कई लोगों को अपना शिकार बना चुका है।
साइबर क्राइम टीम की चेतावनी
पुलिस ने आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और बैंक से जुड़ी जानकारी केवल आधिकारिक ऐप या वेबसाइट पर ही भरें।
Credit Card Fraud Faridabad केस ने यह साफ कर दिया है कि साइबर अपराधी लगातार नए-नए तरीके अपना रहे हैं और लोगों को चौकन्ना रहने की जरूरत है।