कुल्लू, 15 मार्च (हि.स.)। कुल्लू पुलिस ने हेरोइन और चरस तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला तब सामने आया जब शहरी पुलिस चौकी में तैनात पुलिस दल अखाड़ा बाजार स्थित सब्जी मंडी में गश्त कर रहा था। इस दौरान एक व्यक्ति पुलिस को देखकर छुपने का प्रयास करने लगा जिसे संदेह के आधार पर दबोच लिया गया।
पुलिस ने आरोपी की तलाशी ली और उसके पास से 6.52 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 6.88 ग्राम चरस बरामद की। इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन ने बताया कि आरोपी की पहचान भवन सूद (40) पुत्र महिंद्र पाल निवासी मकान नंबर 139 वार्ड नंबर 02 अखाड़ा बाजार कुल्लू के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने तस्करी के मामले में कठोर कार्रवाई करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।