बीजापुर, 7 जनवरी (हि.स.)। जिले के ग्राम अम्बेली में आईईडी विस्फोट घटनास्थल का आज मंगलवार काे सीआरपीएफ के महानिदेशक वितुल कुमार, छत्तीसगढ़ के डीजीपी अशोक जुनेजा, एडीजीपी विवेकानंद, आईजी सीआरपीएफ राकेश अग्रवाल, बस्तर आईजी सुंदरराज पी. सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने जायजा लिया। सीआरपीएफ के महानिदेशक वितुल कुमार बीजापुर में हुए नक्सली हमले की समीक्षा करेंगे। साथ ही सुरक्षा शिविरों का भी दौरा कर सकते हैं। वरिष्ठ अधिकारियों ने माैके पर यह आंकलन करते रहे कि कहां चूक हुई, कितने दूर तक वायर बिछाया गया था, सारी चीजों का जायजा लेते रहे। इस दाैरान डीआईजी कमलोचन कश्यप, बीजापुर एसपी डॉ.जितेन्द्र यादव सहित जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी माैजूद रहे। बता दें 6 जनवरी 2024 को आईईडी विस्फोट में आठ जवान सहित एक सिविलियन वाहन चालक बलिदान हो गए थे। विस्फोट इतना भयानक था, कि शहीद जवानों के शव कई टुकड़ों में विभक्त हो गए थे, जबकि जवानों से भरी स्कार्पियों के परखच्चे उड़ गए और वाहन के कलपुर्जे करीब 40 फीट ऊपर उछलकर पेड़ पर जा लटके मिले।